विश्व भर में अपने गानों से लोगों को दीवाना बना लेने वाली गायिका केटी पेरी के मन भी कभी आत्महत्या का विचार आया होगा यह सुनना जहां अजीब लगता है वहीं मानना भी मुश्किल से प्रतीत होता है। सवाल यही उठता है कि जिसके पास पूरी दुनिया की शोहरत है, दौलत है, इज्जत है नाम है वह आखिर ऐसा कैसे सोच सकता है लेकिन यह सच है और ऐसे मोड़ अक्सर आ जाया करते हैं जब इंसान निराश हो जाता है। हालांकि ऐसे विचारों के आने पर बोलते हुए खुद उन्होंने शर्मिंदगी भरा बताया था।
दरअसल बात उस समय की है जब केटी की जिंदगी में उनके माता-पिता से संबंधों को लेकर तनाव भरा दौर आया और वह शराब की आदि हो गईं। इसके बाद उन्हें आगे जीवन मे निराशा और हताशा नजर आने लगी। हालांकि उन्होंने इन सब चीजों को पीछे छोड़ा, अवसाद से जंग लड़ी, शराब की लत को त्याग दिया और जिंदगी की गाड़ी को दृढ़ इच्छाशक्ति से आगे बढ़ाया। इसके आगे की कहानी पूरी दुनिया जानती है।