कभी रैम्प पर अपने जलवों से सब का मन मोह लेने वाली प्रसिद्ध मॉडल विवेका बाबाजी के बारे में तो आप जानते ही होंगे। विवेका 1993 में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता से सुर्खियों में आई थीं। वह मिस मॉरीशस की विजेता भी रही थी हालांकि कामसूत्र के विज्ञापन की वजह से लोग उन्हें जानने और पहचानने लगे थे। उन्होंने ये कैसी मोहब्बत फ़िल्म में भी काम किया था।
37 साल की उम्र में विवेका ने बहुत कुछ पाया लेकिन उसके बावजूद ऐसा क्या हुआ जो उनकी मौत का कारण बना। उनके दोस्त और पड़ोसियों के मुताबिक वह अकेलेपन और करियर के उत्तर चढ़ाव के वजह से परेशान थीं और डिप्रेशन में चली गईं थी। उन्होंने अत्यधिक शराब का सेवन शुरू कर दिया था। यही वजह है कि उन्होंने तंग आकर आत्महत्या जैसा गंभीर कदम उठा लिया। यह सभी के लिए किसी सदमे से कम नही था।