बॉलीवुड का हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव साफ नजर आता है। भले ही यह प्रभाव किसी फिल्म का हो या किसी अभिनेता या अभिनेत्री का लेकिन होता जरूर है। समय-समय पर बॉलीवुड स्टार भी अपनी सक्रियता से समाज की कुरीतियों के खिलाफ अपने अपने हिसाब से आवाज़ बुलंद करते आये हैं या ऐसे मुहिम को समर्थन देते आये हैं। इसी क्रम में हम आज आपको बताएंगे कि बॉलीवुड के किन नामों ने आत्महत्या के खिलाफ मुहिम को अपना समर्थन दिया था, कब दिया था और कैसे दिया था।
बॉलीवुड के इन सितारों में पहला नाम अभिनेता ऋतिक रोशन का है वहीं दूसरे नाम दिग्गज निर्माता और निर्देशक कारण जौहर का है। इन दोनों ही सितारों ने पिछले साल 10 सितंबर को एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि हम सुनने का एक वादा करते हैं और जीवन बचाते हैं। यह अभियान यूँ तो आदित्य बिड़ला ग्रुप का था लेकिन इन सितारों के समर्थन ने इसे सुर्खियां दिला दी साथ ही यह भी बताया कि दूसरे की मनः स्थित्ति को समझने के लिए पहले उसे सुनना बहुत जरूरी है। बाद में इन दो बॉलीवुड नायकों की काफी तारीफ हुई और साथ ही लोगों में जागरूकता भी आई। इसके नतीजे का पता नही लेकिन यह काम वाकई तारीफ के काबिल है।