पूर्व भारतीय क्रिकेटर और उत्तरप्रदेश की योगी सरकार में मंत्री चेतन चौहान का निधन हो गया है। कोरोना संक्रमित होने के चलते उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह कोरोना को हराने में सफल रहे थे लेकिन इलाज के दौरान ही उनकी किडनी फेल हो जाने की बात पता चली। इसके बाद से ही वह वेंटीलेटर सपोर्ट पर थे। आज उनका निधन हो गया।
योगी सरकार में चेतन चौहान ऐसे दूसरे कैबिनेट मंत्री हैं जिनका कोरोनावायरस के चलते निधन हुआ है। इससे पहले कोरोना संक्रमित कैबिनेट मंत्री कमला रानी का लखनऊ के पीजीआई में निधन हुआ था।सीएम योगी ने चेतन चौहान के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
आपको बता दें कि चेतन चौहान ने टीम इंडिया के लिए 40 टेस्ट और 7 वनडे मैच खेले हैं।उन्होंने टेस्ट में 2084 और वनडे में 153 रन बनाये हैं। साथ में टेस्ट में दो विकेट भी उन्होंने लिये हैं।