दिल्ली वालों के लिए एक खुशखबरी है. आज से उनका सफर और भी आसान हो गया है. दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन ने रेड, ग्रीन और वायलेट लाइन को भी आज से चालू करने का फैसला किया है. सुबह 7 बजे से इन रूटों पर मेट्रो दौड़नी शुरू भी हो गई है. अनलॉक 4 में विभिन्न शहरो में मेट्रो का परिचालन शुरू हो गया है.
Yellow Line (Samaypur Badli-HUDA City Centre) & Blue Line (Dwarka Sec21-Noida Electronic City/Vaishali), Pink Line (Majilis Park-Shiv Vihar), Green Line (Kirti Nagar/Inderlok to Brig Hoshiar Singh) & Violet Line (Kashmere Gate-Raja Nahar Singh) also operational now: Delhi Metro https://t.co/rBv9bHA4h6
— ANI (@ANI) September 10, 2020
दिल्ली मेट्रो ने सबसे 7 सितम्बर को येलो लाइन का संचालन किया था. फिर ब्लू लाइन और उसके बाद पिंक लाइन यात्रा के लिए खोली गई थी. पिछले 2 दिनों में यात्रियों की संख्या में तेज़ी से इज़ाफ़ा हुआ है. इससे निपटने के लिए हर स्टेशन पर ख़ास इंतज़ाम किये गए है. प्राप्त जानकारी के अनुसार धीरे-धीरे मेट्रो की सभी लाइन यात्रियों के लिए खोल दी जाएंगी.
फिलहाल मेट्रो का संचालन केवल 7 बजे से 11 बजे और शाम में 4 बजे से 8 बजे के बीच ही हो रहा है.