पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज यूँ तो अपने बड़बोलेपन और भारत विरोधी बयानों के लिए पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में थे लेकिन इस बार उन्होंने एक ऐसी बात कही है जो हर भारतीय को पसंद आने वाली है। टॉक शो बोल वसीम में पहुंचे शोएब ने धोनी के संन्यास के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि वह अगला टी-20 वर्ल्ड कप खेल सकते थे और अगर कोरोना न होता तो शायद वह ऐसा करते भी, लेकिन यह फैसला चैंकाने वाला है।
अपनी बात आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा,’ भारत मे जिस तरह क्रिकेटर्स को लोग पसंद करते हैं, वह उनसे आगे वर्ल्ड कप में खेलने की अपील कर सकते हैं। जिस तरह रांची से निकलकर धोनी ने पूरे भारत मे लोकप्रियता पाई वह शानदार है। पीएम मोदी को धोनी से अपील करना चाहिए कि वह सन्यास वापस लें और अगले टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए खेलें।
धोनी पीएम की अपील को इनकार नही करेंगे। ऐसा कहने के पीछे शोएब ने तर्क दिया कि इमरान खान के सन्यास के ऐलान के बाद तत्कालीन पाकिस्तानी जनरल जिया उल हक ने उनसे खेलने और सन्यास लेने की अपील की और वह मान गए थे और बाद में खेले भी थे।