इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में आज पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए नया इतिहास रच दिया। वह 600 विकेट का आंकड़ा हासिल करने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए। इससे पहले यह उपलब्धि मुथैया मुरलीधरन, शेन वार्न और अनिल कुंबले के नाम थी। खास बात यह है कि यह तीनों ही स्पिन गेंदबाज थे और अब क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। दिलचस्प यह है कि 38 वर्षीय एंडरसन ने इस रिकॉर्ड को हासिल करने के लिए 37,717 गेंदें फेंकी उनसे कम गेंदें सिर्फ मुथैया मुरलीधरन ने फेंकी है। उन्होंने कुल 33,711 गेंदें फेंकी। इसके अलावा इस रिकॉर्ड को हासिल करने के लिए शेन वार्न ने 34,920 गेंदें फेंकी वहीं अनिल कुंबले ने 38,494 गेंदें फेंक कर यह उपलब्धि हासिल की थी।
हालांकि एंडरसन का यह रिकॉर्ड विवादों में घिर गया।दरअसल, जब जेम्स एंडरसन ने 600 टेस्ट विकेट लेने का कारनामा किया, उसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से एक ग्राफिक्स जारी किया गया। ग्राफिक्स में कई देशों के झंडे थे, जिनपर एंडरसन खड़े नजर आए। इनमें भारतीय ध्वज तिरंगा भी शामिल था। अब इसको लेकर सोशल मीडिया पर एंडरसन और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की जमकर आलोचना हो रही है। लोग उनसे बिना शर्त माफी मांगने की बात कर रहे हैं।