बिहार के स्कूली बच्चों के खातों में किताबें खरीदने के लिए भेजे जाएंगे पैसे

बिहार के सरकारी प्रारंभिक स्कूलों में दूसरी कक्षा से 8वीं कक्षा तक में पढ़ने वाले 1 करोड़ 29 लाख 6682 छात्र-छात्राओं को सोमवार के बाद किताब के पैसे मिलेंगे। शैक्षिक सत्र 2021-22 में दूसरी कक्षा में नामांकित 1.29 करोड़ बच्चों को मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा कानून (आरटीई एक्ट 2009) के तहत नि:शुल्क किताबें मुहैया कराने के नियमानुसार शिक्षा विभाग 402 करोड़ 71 लाख 15 हजार 200 रुपए डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध कराएगा जिसके तहत 4थीं तक के हर बच्चे को 250 रुपए जबकि 5वीं से 8वीं तक के प्रति विद्यार्थी को 400 रुपए किताबें खरीदने के लिए दिए जाएंगे। ये पैसे बच्चे या अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजे जाएंगे।

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने 16 अगस्त से राज्य में स्कूल खुलने के साथ ही विभागीय अधिकारियों को एक सप्ताह में किताब क्रय की राशि बच्चों के खाते में पहुंचाने का आदेश दिया था। शिक्षा विभाग के डीबीटी कोषांग से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार के बाद किसी भी दिन राशि एनआईसी के सहयोग से ट्रांसफर कर दी जाएगी।

इसको लेकर शेष प्रक्रियाएं पूरी की जा चुकी हैं। पहली कक्षा में मौजूदा सत्र में नामांकन लेने वालों को किताब की राशि शिक्षा विभाग दूसरे चरण में देगा। शिक्षा मंत्री के आदेश पर बिहार टेक्सटबुक पब्लिसिंग कारपोरेशन लिमिटेड (बीटीबीसी) इसको लेकर सक्रिय हो गया।

बीटीबीसी के एमडी मनोज कुमार ने बताया कि “किताबों की उपलब्धता को लेकर सूचीबद्ध मुद्रकों के साथ एक बैठक की जा चुकी है जिनसे जिलों में उपलब्ध स्टॉक का ब्योरा तलब किया गया है। हर जगह किताबों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को लेकर यथोचित कार्रवाई की जाएगी।”

हालांकि राशि पहुंचाने के साथ किताबों की उपलब्धता बड़ी चुनौती होगी। शिक्षा विभाग के लिए प्रारंभिक स्कूलों में नामांकित करीब डेढ़ करोड़ बच्चों को किताब क्रय की राशि देने के बाद बच्चों के पास किताब की उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी। निचले स्तर तक यह व्यवस्था बनानी होगी कि हर कक्षा की सभी किताबें खरीद के लिए उपलब्ध हों और बच्चे इन्हें खरीदें। यह भी देखना होगा कि अभिभावक अपने बच्चों के खाते में आई राशि का कहीं और उपयोग न कर लें।

ज्ञात हो कि कक्षा 1 से 4 तक बच्चों कुल संख्या 75 लाख 80 हजार 384 है जबकि कक्षा 5 से 8 तक बच्चों की संख्या 53 लाख 36 हजार 298 है।

Read More:

  1. मनचले युवक ने महिला पर रॉड से किया हमला, जानें कहाँ की है घटना
  2. बिहार- जमीन से जुड़े विवादों के निपटारे के लिए जारी होगा यूनिक कोड
  3. राजद में फिर छिड़ा पोस्टर वार, बाहर आई ‘परिवार’ की तकरार
  4. सिद्धू ने फिर कैप्टन अमरिंदर के लिए जारी किया फरमान, क्या अब और बिगड़ेगी बात?
  5. अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद बाइडेन ने देश को किया संबोधित, फैसले का बचाव करते आए नजर
  6. अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का हुआ निधन
  7. राहुल ने जीडीपी को लेकर मोदी सरकार को घेरा, बताया नया फुल फॉर्म
  8. तेज बारिश से दिल्ली हुई बेहाल, सीएम ध्यानमग्न-दिल्ली जलमग्न
  9. जयपुर की एक कंपनी ने की अनोखी पहल, वेब सीरीज देखने के लिए कर्मचारियों को दी छुट्टी
  10. अब यहाँ से भी हटा राजीव गांधी का नाम, जानें
  11. नोएडा ट्विन टावर प्रकरण में जांच के लिए एसआईटी का गठन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *