बिहार चुनाव: यहाँ जानिए सभी एग्जिट पोल के नतीजे

कोरोना संकट के बीच बिहार की सभी 243 सीटों पर वोटिंग की प्रक्रिया आज खत्म हो गई. अब सभी को 10 तारीख का इंतज़ार है जब नतीजे आएँगे. मगर उससे पहले आज एग्जिट पोल में चौंकाने वाले नतीजे सामने आये है. एक को छोड़कर सभी एग्जिट पोल के मुताबिक तेजस्वी यादव की आंधी मुख्यमंत्री नितीश कुमार को ले उड़ी है. एग्जिट पोल की माने तो 15 साल बाद बिहार की सत्ता परिवर्तन होने जा रही है.

सीएनएन न्यूज़ 18- टुडेज चाणक्य के अनुसार महागठबंधन बिहार में लगभग दो तिहाही बहुमत से जीत दर्ज़ कर रहा है. महागठबंधन को 243 में से 181 सीटें मिलने जा रही है. वहीँ NDA के खाते में केवल 55 सीटें ही आएंगी वहीँ अन्य के खाते में केवल 8 और LJP के खाते में 0 सीट आएंगी.

रिपब्लिक टीवी-जन की बात के एग्जिट पोल के अनुसार भी महागठबंधन की सरकार बनती नज़र आ रही है. इस एग्जिट पोल में जहां महागठबंधन को 116-138 सीटें मिलने का अनुमान है वहीँ NDA को 91-119 सीटें मिलती दिखाई दे रही है. वहीँ लोजपा को 5-8 और अन्य के खाते में 3-6 सीटें ही आती दिखाई दे रही है.

टाइम्स नाउ- सी वोटर के एग्जिट पोल की माने तो NDA और महागठबंधन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. इस एग्जिट पोल के अनुसार NDA को 116, महागठबंधन को 120, लोजपा को 1 और अन्य को 6 सीटें मिलेंगी.

न्यूज़ एक्स के एग्जिट पोल के मुताबिक भी NDA और महागठबंधन के बीच कड़ी टक्कर है. इस एग्जिट पोल के अनुसार NDA को 110-117, महागठबंधन को 108-123, लोजपा को 4-10 और अन्य को 8-23 सीटें मिलने का अनुमान है.

इंडिया टुडे के एग्जिट पोल में भी महागठबंधन को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है. इस एग्जिट पोल में जहां महागठबंधन को 139-161 सीटें मिलने का अनुमान है वहीँ NDA को केवल 69-91 सीटें मिलती दिखाई दे रही है. वहीँ लोजपा को 3-5 और अन्य के खाते में 5-10 सीटें ही आती दिखाई दे रही है.

ABP न्यूज़ के एग्जिट पोल में NDA और महागठबंधन के बीच कड़ी टक्कर दिखाई दे रही है. इस एग्जिट पोल में NDA को 104-128, महागठबंधन को 108-131और अन्य को 4-8 सीटें मिलने का अनुमान है.

टीवी9 भारतवर्ष के एग्जिट पोल में भी NDA और महागठबंधन के बीच नज़दीकी मुकाबला दिखाई दे रहा है. इस एग्जिट पोल के अनुसार NDA को 110-120, महागठबंधन को 115-125, लोजपा को 3-5 और अन्य को 10-15 सीटें मिलेंगी.

दैनिक भास्कर ने भी अपने एग्जिट पोल के आंकड़े जारी किये है. ज्यादातर एग्जिट पोल में महागठबंधन को बढ़त मिलती नज़र आ रही यही मगर इसके उलट दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल के मुताबिक बिहार चुनाव में NDA फिर से सत्ता पर काबिज़ होती हुई दिखाई दे रही है.

भास्कर ने अपने एग्जिट पोल की हैडलाइन दी है ‘बिहार में फिर नीतीशे सरकार’. भास्कर के एग्जिट पोल के अनुसार NDA को 120-127 सीटें मिलने जा रही है और महागठबंधन को सिर्फ 71-81 सीटें ही मिल रही है. भास्कर के एग्जिट पोल में तेजस्वी यादव फ़ैल होते नज़र आ रहे है.वहीँ बाकि एग्जिट पोल के मुकाबले यहाँ लोजपा की सीटें सबसे ज्यादा दिखाई दे रही है. भास्कर ने अपने एग्जिट पोल में लोजपा को 12-23 सीटें दी है.

बिहार चुनाव: दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल में NDA को बहुमत, नितीश के सर फिर से सज रहा है ‘मुख्यमंत्री का ताज’

बिहार चुनाव: जानिए सट्टा बाज़ार में किसके सर सज रहा है ‘मुख्यमंत्री का ताज’

बिहार चुनाव: आखरी चरण में जानिए कौन-कौनसे मुद्दे छाए, किसने कितनी रैलियां की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *