अमरीका के राष्ट्रपति चुनाव में वोटो की गिनती जारी है. डेमोक्रेट्स पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन और रिपब्लिक पार्टी के उमीदवार और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच कांटे का मुकाबला चल रहा है. कभी जो बिडेन तो कभी डोनाल्ड ट्रम्प आगे दिखाई दे रहे है.
जो बिडेन जीत से महज 6 इलेक्टोरल वोट ही दूर है मगर यह फासला उनके लिए लम्बा होता दिखाई दे रहा है. कई राज्यों में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लीड बनाते दिखाई दे रहे है ऐसी स्तिथि में वह हरी हुई बाज़ी जीत सकते है. वह बहुमत का आंकड़ा छू सकते है.
ताज़ा स्तिथि की बात की जाए तो बिडेन के खाते में फिलहाल 264 इलेक्टोरल वोट है और डोनाल्ड ट्रम्प के खाते में 214 इलेक्टोरल वोट है. जीत के लिए बिडेन को जीत के लिए 6 वोट चाहिए और डोनाल्ड ट्रम्प को 56 वोट.
आपको बतादें की 5 राज्यों में अभी भी काउंटिंग की प्रक्रिया जारी है. इन सभी राज्यों में रुझानों में डोनाल्ड ट्रम्प आगे नज़र आ रहे है. इसलिए नतीजे उनके पक्ष में जा सकते है.
आइये आपको बताते है की किस राज्य में बिडेन और किस राज्य में ट्रम्प आगे चल रहे है.
54 इलेक्टोरल वोट ट्रम्प के खाते में जाते दिखाई दे रहे है जबकि जीत के लिए उन्हें 56 इलेक्टोरल वोट चाहिए. जबकि बिडेन को सिर्फ 6 की ज़रूरत है.
आपको बतादें की राष्ट्रपति चुनाव में वोटों की गिनती में धांधली को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पहले ही आरोप लगा चुके है और उन्होंने इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट जाने का ऐलान भी कर दिया है. वहीँ बिडेन ने कहा है की ट्रम्प को पता है वो हार रहे है इसलिए इस तरह की बात कह रहे है.