बिहार चुनाव के प्रचार-प्रसार का आज अंतिम दिन है या कहे आज चुनाव का शोर थम जायेगा. 7 तारीख को तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों के लिए मतदान होगा. सभी दिग्गज नेता चाहेंगे की आज अपनी पूरी ताकत झोंक दी जाए. इसलिए ज्यादा से ज्यादा रैलियां और रोड शो करके जनता को तक पहुंचना चाहते है.
ऐसे में लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने नितीश कुमार पर फिर से आरोप लगाया है की वह बिहार के अब तक के सबसे कमज़ोर मुख्यमंत्री है. आज तक उन्होंने जनता के सवालों का जवाब नहीं दिया है मगर उम्मीद है की आज प्रचार के आखिरी दिन जब वह जनता के बीच जाएंगे तो जवाब ज़रूर देंगे.
प्रेस कांफ्रेंस के बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा “एक भी वोट जो जनता दल यूनाइटेड को जायेगा वो बिहार को बर्बादी की ओर लेकर जायेगा. मौजूदा मुख्यमंत्री नितीश कुमार का हारना बहुत ज़रूरी है. इनकी वजह से बिहार बर्बाद हुआ और भ्रष्टाचार में डूब गया, बिहार के लोगों को पलायन के लिए मजबूर किया गया.”
आगे बात करते हुए चिराग ने कहा “नितीश कुमार पिछले 15 सालों से कुर्सी पर चिपक कर बैठे है. आप कोई काम करते नहीं और अभी भी पद खाली नहीं करना चाहते। जिस प्रधानमंत्री को आप कोस रहे थे आज उन्ही के सामने आप मंच पर हाथजोड़कर खड़े हो. यह दिखता है की आपका लालच कुर्सी के प्रति कितना है.”
चिराग पासवान यही नहीं रुके. उन्होंने कहा ‘अगर नितीश कुमार को सरकार बनती नज़र नहीं आयी तो वह लालू जी के पास हाथ जोड़कर रांची पहुँच जाऐंगे. जो मुख्यमंत्री केंद्र सरकार से योजनाए लागू नहीं करवा पा रहा, हर लोग इनसे परेशां है. यह बिहार के अब तक के सबसे कमज़ोर मुख्यमंत्री है जो खुद से कुछ डिसिशन नहीं ले पाते.”
बिहार चुनाव: भोजपुरी अभिनेता निरहुआ की रैली में मची भगदड़, चले लाठी कुर्सी
कटिहार में गरजे योगी, कहा-घुसपैठियों को बिहार से बाहर करेंगे