तेजस्वी ने तोड़ा पिता लालू के रैलियों का रिकॉर्ड, एक दिन में 19 जनसभाओं को किया संबोधित

बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर हर दल के स्टार प्रचारक जी जान से जुटे हैं। एनडीए के पास जहां स्टार प्रचारकों की एक बड़ी फौज है वहीं महागठबंधन में अकेले सारा दारोमदार तेजस्वी यादव के कंधों पर है। वह एक दिन में एक दर्जन से ज्यादा सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। शनिवार को तेजस्वी ने जनसभाओं का एक खास रिकॉर्ड बनाया। यह रिकॉर्ड है एक दिन में 19 जनसभाओं को संबोधित करने का। पहले यह रिकॉर्ड उनके पिता लालू प्रसाद यादव के नाम था।

दरअसल शनिवार को एक दिन में तेजस्वी ने 19 रैलियों को संबोधित करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से इस बात की जानकारी देते हुए एक पोस्ट में लिखा गया,’बिहार में नौकरी का आंदोलन खड़ा करने वाले क्रांतिकारी युवा नेता श्री तेजस्वी यादव ने आज अपने पिता का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इतिहास में पहली बार एक दिन में 19 चुनावी रैलियाँ की। सभी सभाओं में भारी जनसैलाब उमड़ा।महागठबंधन दूसरे चरण में NDA का सफ़ाया करने जा रहा है।’

वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी यादव ने भी इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की है। तेजस्वी के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट करते हुए कहा गया,’युवाओं के अंदर बदलाव का प्रबल उत्साह यह गवाह है कि ये अफ़सरशाही सरकार जा रही है और जनता की सरकार आ रही है। आप सबों के प्रेम, सहयोग, समर्थन और विश्वास के दम पर आज 19 विधानसभाओं में सभा की।आपका भरोसा और उत्साह मुझे थकने नहीं देता।इसी ऊर्जा और भरोसे के दम पर हमने नया बिहार बनाना है।’

पीएम मोदी की घोटाले गिनाते हुए वीडियो जारी कर बोले तेजस्वी- नीतीश शासन में 30 हजार करोड़ के 60 घोटाले हुए,देखें

संजय राउत ने तेजस्वी को बताया सबसे सुपर, पढ़ें क्यों

सुशील मोदी ने तेजस्वी से पूछे 6 सवाल, कहा- चमकी बुखार, बाढ़, लॉकडाउन में कहां थे? पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *