तीसरे चरण के लिए आज थमेगा प्रचार का शोर, 15 जिलों की 78 सीटों के लिए 1208 प्रत्याशी मैदान में, देखें

बिहार विधानसभा चुनावों के लिए आज तीसरे और अंतिम चरण का प्रचार थम जाएगा। दो चरण के मतदान पहले ही हो चुके हैं और तीसरे चरण का मतदान 7 नवम्बर को होना हैं। वही मतों की गिनती 10 नवम्बर को होगी और इसी के साथ यह साफ हो जाएगा कि बिहार में किसकी सरकार बनेगी। आपको बता दें कि अंतिम चरण में 15 जिले के 78 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे। विधानसभा सीटों के अलावा वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए भी मतदान 7 नवंबर को ही संपन्न होगा।

तीसरे चरण में जिन सीटों पर मतदान होने हैं उनमें बेनीपट्टी, किशनगंज, कोचाधामन, अमौर, बायसी, कस्बा, बनमक्खी,रुपौली, धमदाहा, पूर्णिया, कटिहार, कदवा, खजौली, बाबूबरही, बिस्फी, लौकही, निर्मली, पिपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज, छातापुर, नरपतगंज, रानीगंज, फारबिसगंज, अररिया, जोकीहाट, सिकटी, बहादुरगंज, ठाकुरगंज, बाल्मीकिनगर, राम नगर, नरकटियागंज, बगहा, लौरिया, एकमा, रक्सौल, सुगौली, नरकटियागंज, मोतिहारी, चिरैया, ढाका, रीगा, बथनाहा, परिहार, सुरसंड, बाजपट्टी, हरलाखी, बलरामपुर, प्राणपुर, मटिहानी, बरारी, कोढ़ा, आलमनगर, बिहारीगंज, सिंघेश्वर, मधेपुरा, सोनबरसा, सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, दरभंगा, हायाघाट, बहादुरपुर, केवटी, जाले, गायघाट, औराई, सकरा, कोढ़नी, मुजफ्फरपुर, महुआ, पातेपुर, कल्याणपुर, वारिसनगर, समस्तीपुर, मोरवा और सराय गंज सीट शामिल है।

इस चरण में दलों और उम्मीदवारों की बात करें तो आरजेडी के 46, कांग्रेस के 25, सीपीआई माले के 5, जेडीयू के 37, बीजेपी के 35, वीआईपी के 5 और हम का एक उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं, तीसरे चरण में नीतीश कैबिनेट के 12 मंत्रियों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई है। इसके अलावा राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुलबारी सिद्दीकी, रमई राम की किस्मत का फैसला होगा। 
तीसरे और अंतिम चरण में राज्य में 1208 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें सबसे ज्यादा 31 प्रत्याशी गायघाट विधानसभा से चुनावी मैदान में है वहीं सबसे कम त्रिवेणीगंज, ढाका, बहादुरगंज और जोकीहाट विधानसभा सीट से कुल 9-9 प्रत्याशी मैदान में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *