बिहार चुनाव: पहले चरण से ठीक पहले एक साथ बैठे दिखाई दिए नितीश कुमार, चिराग पासवान और तेजस्वी यादव

बिहार चुनाव के पहले चरण से ठीक पहले बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार, प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान एक साथ बैठे नज़र आये. जी हाँ, मौका था दिवंगत नेता रामविलास पासवान की तेहरवीं का.

आज पटना में अपने निवास में परिवार के साथ चिराग पासवान ने पूरे विधि-विधान के साथ पूजा की. देर शाम लोजपा के कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जहां लोगों ने रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी. बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार और तेजस्वी यादव दोनों एक ही समय पर चिराग पासवान से मिलने और रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.

नितीश कुमार और तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान के साथ बैठकर कुछ देर बात की, उनकी हौसला अफ़ज़ाई की और ढांढस बंधाया. हालांकि नितीश और तेजस्वी ने एकदूसरे से कोई बातचीत नहीं की.  

इससे पहले आज सुबह चिराग पासवान के भाई और लोजपा सांसद प्रिंस राज नितीश कुमार और तेजस्वी यादव के घर गए थे और उन्हें श्रद्धांजलि सभा में आने का निमंत्रण दिया था.

हालांकि इन नेताओं की यह व्यक्तिगत मुलाकात थी, कोई चुनावी मुलाकात नहीं थी मगर स्थानीय मीडिया इस मुलाकात को  चुनाव से पहले ‘सबसे बड़ी मुलाक़ात’ का नाम दे रही है. 

बिहार चुनाव में योगी की एंट्री, देखते ही लगे जय श्रीराम के नारे

बिहार चुनाव: चिराग पासवान के भाई प्रिंस पहुंचे लालू के घर, सियासी हलचल तेज़

बिहार चुनाव: तेजस्वी यादव ने नितीश पर किया हमला, चाँद पर जा सकते है तो बिहार में IT सेक्टर क्यों नहीं हो सकता

बिहार चुनाव: आज का दिन रैलियों के नाम, योगी, नड्डा, नितीश कुमार और तेजस्वी करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां

बिहार में अब कोरोना से नही रहा डर, रैलियों में खुलेआम उड़ रही कोरोना प्रोटोकाल की धज्जियां, देखें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *