बिहार में पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है. सभी पार्टियों ने अब दूसरे चरण के लिए अपनी-अपनी कमर कसली है. पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हमला करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे है. इसी क्रम में लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार पर मुंगेर में हुई हिंसा को लेकर फिर से हमला बोला है.
सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए चिराग पासवान ने नितीश को दानव महिसासुर तक कह दिया और कहा की 10 नवंबर को उनकी सरकार का वध हो जायेगा . उन्होंने ट्वीट कर लिखा “मुंगेर में माँ दुर्गा के भक्तों के साथ जो हुआ उसे शर्मनाक घटना कहना कम होगा।महिसासुर सरकार के इशारे पर स्थानीय प्रशासन ने कार्यवाही की।गोली बिना आदेश तो नहीं चल सकती। इस महिसासुरी व्यवस्था का वध माँ दुर्गा के भक्त 10 तारीख़ को करेंगे।”
इससे पहले चिराग पासवान ने पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाये जाने को लेकर राहुल गाँधी द्वारा निंदा करने की बात का हवाला देते हुए भी नितीश कुमार को घेरा। उन्होंने लिखा “बिहार की धरती पर राहुल गांधी जी ने प्रधानमंत्री जी के सम्बंध मे पंजाब में हुई निंदनीय घटना का उल्लेख किया और बिहार के मौजूदा मुख्यमंत्री @NitishKumar जी ख़ामोश है।प्रधानमंत्री के साथ स्टेज शेयर करने को बेताब रहते है मगर राहुल गांधी के इस घृणित बयान पर अपना मुँह नहीं खोलते है।”
बिहार चुनाव-पहले चरण में 53.54 फीसदी मतदान, सबसे आगे रहा बांका, देखें हर सीट पर मतदान का हाल
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कोरोना से हुईं संक्रमित, कुछ दिनों पहले बिहार में कर रहीं थी प्रचार
दरभंगा में बोले पीएम मोदी- आपका NDA को दिया एक एक वोट बिहार को बीमार होने से बचाएगा, पढ़ें पूरा भाषण