आपको बता दे पिछले कुछ सालों से हॉलीवुड की फिल्में इंडिया में जबरदस्त कारोबार कर रही है. इस साल तो मार्वल की फिल्म एवेंजर्स: इन्फिनिटी वार की बॉक्स ऑफिस पर ऐसी आंधी चली कि बॉलीवुड की कई फिल्में इसके सामने पानी मांगती हुई नज़र आई और फ्लॉप साबित रही. जबकि एवेंजर्स ने इंडिया ने में रिकॉर्ड 227 करोड़ रूपए की कमाई की और यह ब्लॉकबस्टर साबित हुई. अब यदि विदेशी फिल्में इंडिया में इतनी तगड़ी कमाई करेगी तो जाहिर सी बात है कि भारत का पैसा बाहर जायेगा और और डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होगा.
आज तक कोई भी इंडियन फिल्म अमेरिका और इंग्लैंड में 200 करोड़ का कारोबार नहीं कर पाई है. पहले से ही इंडिया के ऊपर काफी अमेरिकी डॉलर का कर्ज है. सबसे पहले बात करते है आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की जो इंडिया के साथ-साथ विदेशों में भी फ्लॉप रही है. 300 करोड़ के बजट वाली यह फिल्म अपनी लागत भी नहीं निकाल पाई. अब बात करते है सलमान खान की रेस 3 की 150 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनी यह फिल्म सिर्फ 166.40 करोड़ की कमाई के साथ अपनी लागत ही निकाल पाई.
जबकि पिछले कुछ सालों से सलमान की हर फिल्म ने 200 करोड़ से ऊपर का ही कारोबार किया है. इन फिल्मों का हश्र देखर यही लगता है कि क्या देश एक बार फिर से गुलामी कि तरफ जा रहा है. अभी से 120 करोड़ रूपए की एडवांस बुकिंग लेने वाली 2.0 से पूरी उम्मीद है कि इस बार अक्षय के सामने हॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पाएगी. अक्षय कुमार के फैंन लाइक और शेयर करे.
