लव जिहाद के मुद्दे पर मचा बवाल थमने का नाम नही ले रहा है। एक तरफ बीजेपी शासित राज्य जैसे हरियाणा, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश इस पर सख्त कानून बनाने की बात कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ विपक्ष इस मुद्दे को लेकर हमलावर है। कल जहां छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी नेताओं को घेरा था वहीं आज एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद असदुद्दीन ओवौसी ने इसे संविधान की भावना के खिलाफ बताया है।
ओवैसी ने कहा, ‘इस तरह का कानून संविधान की धारा 14 और 21 के खिलाफ है। स्पेशल मैरिज एक्ट को तब खत्म कर दें। कानून की बात करने से पहले उन्हें संविधान को पढ़ना चाहिए।’ उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी युवाओं का ध्यान बेरोजगारी से हटाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है।