कोरोना वैक्सीन बनाने की होड़ कब बीच लगातार अलग-अलग ख़बरों के आने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में एक बड़ी खबर आज शाम आई है। खबर के मुताबिक दो दिनों पहले रोके गए ऑक्सफ़ोर्ड के वैक्सीन के ट्रायल को दुबारा शुरू करने की अनुमति ब्रिटिश रेगुलेटरी ने दे दी है। वैक्सीन का परीक्षण उन खबरों के बाद रोका गया था जिनमे कहा गया था कि एक वॉलेंटियर पर इस वैक्सीन के प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिले थे।
अस्ट्राजेनेका ने अपने एक बयान में कहा है कि अस्ट्राजेनेका ने कोरोना वायरस वैक्सीन AZD1222 का ब्रिटेन में ट्रॉयल एक बार फिर शुरू कर दिया है। मेडिसिन हेल्थ रेगुलेटरी ने इसके सेफ होने की पुष्टि की है। आपको बता दें कि ब्रिटेन में ट्रायल के दौरान गंभीर रूप से एक शख्स के बीमार होने के बाद इसपर रोक लगा दी गई थी।
ब्रिटेन में ट्रायल शुरू होने की खबरों के आबाद भारत मे भी जल्द ही दुबारा ट्रायल शुरू किया जा सकता है। इससे पहले भारत मे ऑक्सफोर्ड और अस्ट्राजेनेका के साथ काम कर रही सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को डीसीजीआई की तरफ से कारण बताओ नोटिस यह कहते हुए जारी किया गया था कि ब्रिटेन में अगर ट्रायल रोका गया है तो भारत मे यह क्यों जारी है। हालांकि इन सब के बीच डब्ल्यएचओ ने कहा था कि यह सामान्य बात है।