कोरोना महामारी से पूरी दुनिया मे हाहाकार मचा हुआ है। भारत मे भी इस महामारी से बड़ी आबादी त्रस्त है। संक्रमितों और मृतकों के आंकड़ें तेजी से बढ़ रहे हैं। कहीं लॉकडाउन लगा कर तो कहीं अन्य उपाय के जरिए कोरोना को फैलने से रोकने के रास्ते तलाशे जा रहे हैं। इन सब बातों के बीच अब डब्लूएचओ के आंकड़े हैरान करने वाले हैं। इन आंकड़ों पर गौर करें तो भारत में पिछले पांच दिनों में अमेरिका और ब्राज़ील से भी ज्यादा केस आ रहे हैं। हालांकि इनमे से सुखद पहलू यह है कि अभी तक इस बीमारी से भारत मे 15 लाख लोग ठीक हो चुके हैं।
एक अगस्त से नौ अगस्त तक के आंकड़ों की बात करें तो 4 से लेकर 8 अगस्त तक भारत नए संक्रमित संख्या के मामलों में अमेरिका और ब्राज़ील से आगे रहा। भारत मे इस दौरान 4 अगस्त को 52,050 मामले, 5 अगस्त को 52,509 मामले, 6 अगस्त को 56282 मामले,7 अगस्त को 62,538 मामले और 8 अगस्त को 61,537 नए मामले सामने आए।
इसी दौरान अमेरिका की बात करें तो 4 अगस्त को अमेरिका में 471,183, 5 अगस्त को 49,151मामले, 6 अगस्त को 49629 मामले,7 अगस्त को 53,373 मामले और 8 अगस्त को 55,318 नए मामले सामने आए थे।
ब्राज़ील में भी यह संख्या भारत मुक़ाबले कम रही थी। ब्राज़ील में 4 अगस्त को 25,800 मामले,5 अगस्त को 16,641 नए मामले, 6 अगस्त को 51,603,7 अगस्त को 57,152 और 8 अगस्त को 53,139 नए मामले सामने आए थे।
कोरोना के लगातार बढ़ते आंकड़ें जहां सरकार के प्रयासों के बीच एक नई चुनौती की तरह हैं वहीं बढ़ते संक्रमण ने चिंता की लकीरें और गहरी कर दी हैं। हालांकि रिकवरी रेट भारत मे बेहतर है और मृत्यु दर भी अन्य देशों के मुकाबले कम है। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के प्रयोग के साथ ही अन्य सावधानियों को सख्ती से पालन करने की आवश्यकत है तभी हम इस महामारी से निपटने में कामयाब होंगे।