न्यूज़ीलैंड के बारे में अभी एक खबर 2 दिन पहले आई थी कि यह देश पिछले 100 दिनों से कोरोना मुक्त है लेकिन अब एक बुरी खबर आई है। 102 दिन कोरोना मुक्त रहने के बाद न्यूज़ीलैंड की राजधानी ऑकलैंड में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं।
New Zealand announced it was shutting down its largest city, Auckland, after four new cases of COVID-19 were discovered in the city, the first evidence of domestic transmission after being coronavirus-free for 102 days https://t.co/s0cR0XYAjI pic.twitter.com/rC8pMTQDEa
— Reuters (@Reuters) August 11, 2020
इस बात की जानकारी न्यूजीलैंड की पीएम अर्डर्न ने दी,उन्होंने कहा कि देश के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड को बुधवार दोपहर से तीसरे स्तर (लेवल थ्री) की श्रेणी में शामिल कर दिया जाएगा जिसका मतलब होगा कि लोगों को घर पर ही रहने को कहा जाएगा तथा बार एवं कई कारोबार बंद रहेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के अन्य हिस्सों का स्तर भी बढ़ाकर दूसरे स्तर (लेवल टू) का कर दिया जाएगा।