सुशांत सिंह राजपूत केस मामले में अब कार्रवाई तेज हो गई है। सीबीआई की पूछताछ के बीच नारकोटिक्स विभाग ने लगातार दूसरे दिन दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ख़बरो के मुताबिक नारकोटिक्स विभाग की टीम ने रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक और सैमुअल मिरिंडा को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले आज सुबह एनसीबी की टीम रिया चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा के आवास पर छापेमारी के लिए पहुंची थी।
सूत्रों के मुताबिक एनसीबी की टीम के हाथ छापेमारी के दौरान कई बड़े सुराग लगे हैं। इसी के बाद सैमुअल मिरांडा और रिया के भाई शोविक को टीम ने हिरासत में लिया। टीम ने रिया, उसके भाई सहित सैमुअल के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट भी अपने कब्जे में ले लिए हैं। टीम ने इस छापेमारी को कुछ अहम जानकारी सामने आने के बाद अंजाम दिया और कहा जा रहा है कि इस मामले में और गिरफ्तारियां होंगी। टीम दोनो को आमने-सामने बैठा कर पूछताछ करने की तैयारी में है।
NCB सैमुअल मिरांडा से जैद विलात्रा और अब्दुल बसित परिहार से हुई उसकी बातचीत, मुलाकात और ड्रग्स की डील के बारे में पूछताछ करेगी। ड्रग्स खरीदने को लेकर सैमुअल मिरांडा की शोविक चक्रवर्ती से हुई चैट के अलावा रिया चक्रवर्ती और शोविक की भूमिका पर भी जांच होगी।