सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स के एंगल के सामने आने के बाद से लगातार नई बातों के सामने आने का सिलसिला जारी है। इस केस में सुशांत के लिए न्याय की सबसे मुखर और बुलंद आवाज़ बनीं अभिनेत्री कंगना रनौत ने अब बॉलीवुड में ड्रग्स के प्रयोग को लेकर बड़ा और अहम खुलासा किया है। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वह ड्रग्स के एंगल पर मदद कर सकती हैं लेकिन उन्हें केंद्र सरकार से सुरक्षा की जरूरत है।
टीम कंगना द्वारा किए गए एक के बाद एक ट्वीट में बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन को लेकर कई सनसनीखेज खुलासे किए गए हैं।कंगना ने अपने पहले ट्वीट में लिखा है कि फ़िल्म इंडस्ट्री का सबसे लोकप्रिय ड्रग्स कोकीन है।इसका इस्तेमाल लगभग सभी हाउस पार्टीज़ में किया जाता है। यह काफी मंहगी होती है, लेकिन शुरुआत में जब आप ऐसे हाउसेज़ में जाते हैं, तो यह फ्री में दी जाती है। MDMA क्रिस्टल पानी में मिलाई जाती है और कभी-कभी यह आपकी जानकारी के बिना होता है।’
Most popular drug in the film industry is cocaine, it is used in almost all house parties it’s very expensive but in the beginning when you go to the houses of high and mighty it’s given free, MDMA crystals are mixed in water and at times passed on to you without your knowledge.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 26, 2020
दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा- मैं नारकोटिक्स ब्यूरो की मदद करने के लिए तैयार हूं। लेकिन मुझे केंद्र सरकार से सुरक्षा की आवश्यकता है। मैंने न केवल अपने करियर को बल्कि अपने जीवन को भी खतरे में डाल दिया है। यह काफी हद तक स्पष्ट है कि सुशांत को कुछ गंदे रहस्यों के बारे में पता हैं, इसलिए वह मारा गया।’
I am more than willing to help @narcoticsbureau but I need protection from the centre government, I have not only risked my career but also my life, it is quiet evident Sushanth knew some dirty secrets that’s why he has been killed.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 26, 2020