जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में हुए एक मुठभेड़ में सेना ने लश्कर के टॉप कमांडर नसीरुद्दीन लोआन को ढेर कर दिया है। हाल के दिनों में बीजेपी नेताओं और पुलिस पार्टी पर हुए हमलों के बीच नसीरुद्दीन का मारा जाना सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। उसके साथ और एक आतंकवादी मारा गया उसकी पहचान एक पाकिस्तानी नागरिक के रूप में हुई है।
कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने इस मुठभेड़ में दो आतंकवादियों का मारा जाना सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी है। उन्होंने यह भी बताया कि नसीरुद्दीन लोआन इस साल के शुरुआत में सीआरपीएफ के छह जवानों की हत्या में शामिल था। लोन के नारे जाने के बाद उससे एक एके-47 भी बरामद की गई है जो चार मई को हंदवाड़ा में एक सीआरपीएफ जवान से उसपर हमला कर छीन ली गई थी।