देश और दुनिया मे कोरोना महामारी के रोज बढ़ते आंकड़ों के बीच दिल्ली से एक उम्मीद की किरण नजर आ रही है। दिल्ली ने जहां बहुत हद तक इस संक्रमण को फैलने से रोकने में सफलता हासिल की है वहीं अब सीरो सर्वे की रिपोर्ट भी खुशखबरी देने वाली है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज यह रिपोर्ट जारी की है। यह दूसरा सीरो सर्वे है।
इस रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में 29 फीसदी लोगों में कोरोना से लड़ने वाले एंटीबॉडी पाई गई है। दिल्ली की कुल आबादी 2 करोड़ है इनमे से एंटीबॉडी की संख्या की बात करें तो यह लगभग 58 लाख है। यह सैंपल 1 से 7 अगस्त तक इस सर्वे के लिए सैंपल इक्कठा किये गए थे। कुल सैंपल में से 29.1 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी पाई गई। पहले सीरो सर्वे में 21,387 लोहों के सैंपल लिए गए थे जबकि 15,000 लोगों के सैंपल लिए गए थे।
सत्येंद्र जैन ने इस रिपोर्ट को जारी करते हुए कहा कि लगभग 30 फीसदी लोगों में एंटीबाडी बनना खुशी की बात है लेकिन बाकी बचे 70 फीसदी लोगों के संक्रमित होने का खतरा अब भी बना हुआ है। हर्ड इम्युनिटी के स्तर पर पहुंचने में अभी समय है और हम इससे दूर खड़े हैं।