इंग्लैंड के गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का ‘रिया’ के नाम वाला सालों पुराना ट्वीट वायरल, फैंस बोले इसके पास…

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वह खेल की वजह से नही बल्कि अपने किये ट्वीट की वजह से चर्चा मे हैं। यह कोई पहला मौका नही है जब जोफ्रा आर्चर के ट्वीट्स वायरल हुए हैं। इससे पहले इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड कप के दौरान भी उनके कुछ काफी पुराने ट्वीट्स वायरल हुई थे और परिस्थितियों के हिसाब से वह सटीक भी थे। खास बात यह है कि इस बार जोफ्रा आर्चर का जो ट्वीट वायरल हुआ है उसमें उन्होंने ‘रिया’ नाम लिखा है और यह ट्वीट 17 जुलाई 2014 को किया गया था।


यह ट्वीट भारत मे इन दिनों वायरल है। इसके पीछे की वजह है अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस मामले में जो एक्ट्रेस सवालों के घेरे में सबसे ज्यादा हैं उनका नाम रिया चक्रवर्ती है। ऐसे में जोफ्रा के इस ट्वीट को रिया से जोड़ दिया गया। इस ट्वीट के वायरल होने पर फैन्स बोले इसके पास टाइम मशीन है तो कोई कहने लगा यह भगवान है और इसे सब पता है। आपको बता दें कि जोफ्रा ने आने ट्वीट में लिखा है ‘Rhea and tessale’ टेसल का मतलब होता है लटकन या रेशमी कपड़ों का उलझा हुआ गुच्छा। ऐसे में सुशांत मामले में रिया की भूमिका पर उठते अनसुलझे सवालों के बीच इस ट्वीट को देखकर हर कोई हैरान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *