पुलिस, ईडी, सीबीआई के बाद अब सुशांत केस में नारकोटिक्स ब्यूरो की एंट्री, दर्ज हुआ केस

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस मामले में नई नई खबरों का आना अनवरत जारी है। यह केस एक अनसुलझी पहेली की तरह हो चुका है। इसमें एक जवाब ढूंढने की कोशिश में लगे जांचकर्ता दूसरे सवाल में उलझ जाते हैं। कभी मनी लॉन्ड्रिंग तो कभी ड्रग्स की एंट्री ने इस केस को और पेचीदा बना दिया है और अब एक ताजा अपडेट के मुताबिक नारकोटिक्स ब्यूरो ने भी अब इस मामले में एक नया केस दर्ज किया गया है।


यह केस उन खुलासों और सवालों के बीच हुआ जिसमें यह बात सामने आई थी कि सुशांत की गर्लफ्रैंड और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की व्हाट्सएप्प चैट में ड्रग्स के बारे में हुई बातचीत का खुलासा हुआ था। इस चैट के वायरल होने से पहले बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी भी ड्रग्स के एंगल की बात कर चुके हैं। आपको बता दें कि ईडी ने ही प्रतिबंधित मादक पदार्थों संबंधी रिया चक्रवर्ती के कथित संपर्कों के बारे में सीबीआई तथा मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) को कुछ साक्ष्य साझा किए हैं। हालांकि, रिया के वकील ने इस तरह के आरोप को पूरी तरह खारिज किया है। वकील ने ब्लड सैंपल की जांच तक कराने की भी बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *