दुनिया मे बादशाहत की जंग के बीच जो कदम भारत अब उठाने जा रहा है उससे न सिर्फ देश के अंदर सरकार के खिलाफ बोलने वालों को करारा जवाब दिया जा सकेगा बल्कि दुनिया को भी भारत की ताकत का एहसास कराया जा सकेगा। सीमा पार से लगातार आतंकवाद और घुसपैठ के साथ युद्ध की गीदड़भभकी देने वाले पड़ोसी से घिरे भारत ने अब अपने रक्षा तंत्र को जमीन से आसमान तक अभेद बनाने का मन बना लिया है। यही वजह है कि भारत अमेरिका से इतिहास में अब तक कि सबसे बड़ी डिफेंस डील करने जा रहा है।
खबरों के मुताबिक भारत अमेरिका से 110 लड़ाकू विमान खरीदने की तैयारी में है। यह प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसके लिए शुरुआती निविदा आमंत्रित भी की जा चुकी है। इस डील पर कुल खर्च 1.25 लाख करोड़ का होना अनुमानित हैं। इस दौड़ में कई कंपनियां शामिल हैं। इस डील को विदेशी विमान निर्माताओं के साथ भारतीय कंपनियां मिल कर पूरा करेंगी। कुल मिलाकर यह डील मेक इन इंडिया के लिहाज से भी एक बड़ा मौका है और इसी की शर्त पर पूरा होना है। आने वाले समय मे इस डील के पूरा होते ही भारत के आसमान में 110 प्रहरी और बढ़ेंगे जो इसे अभेद बना देंगे। ऐसे में इस डील को सरकार का बड़ा कदम कहा जा सकता है।