चीन के साथ पूर्वी लद्दाख में सीमा पर बढ़ते टेंशन के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने एक ट्वीट कर पीएम मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए लिखा कि सभी को भारतीय सेना की क्षमता और शौर्य पर विश्वास है। सिवाय प्रधानमंत्री के- जिनकी कायरता ने ही चीन को हमारी जमीन लेने दी। जिनका झूठ सुनिश्चित करेगा कि वो चीन के पास ही रहेगी।
सभी को भारतीय सेना की क्षमता और शौर्य पर विश्वास है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 16, 2020
सिवाय प्रधानमंत्री के-
जिनकी कायरता ने ही चीन को हमारी ज़मीन लेने दी।
जिनका झूठ सुनिश्चित करेगा कि वो चीन के पास ही रहेगी।
राहुल गाँधी के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए बीजेपी नेता राम माधव ने कहा कि कल PM ने लाल किले से सेना के लिए जो सम्मान जताया उसके बाद भी अगर कोई ऐसी टिप्पणी कर रहा हो तो उसे कितनी गंभीरता से लेना है ये देश को तय करना है। कांग्रेस नाम का एक पापी है वो तभी पता चलता है जब वो दिल्ली से कुछ बोलते रहें, पर जमीन पर कहा हैं।
कल PM ने लाल किले से सेना के लिए जो सम्मान जताया उसके बाद भी अगर कोई ऐसी टिप्पणी कर रहा हो तो उसे कितनी गंभीरता से लेना है ये देश को तय करना है। कांग्रेस नाम का एक पापी है वो तभी पता चलता है जब वो दिल्ली से कुछ बोलते रहें, पर जमीन पर कहा हैं:राहुल गांधी के ट्वीट पर राम माधव,BJP pic.twitter.com/h6CvYK6FBG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 16, 2020
आपको बता दें कि यह कोई पहला मौका नही है जब राहुल ने चीन के साथ विवाद पर सीधे पीएम को आड़े हाथों लेते हुए सीधा हमला बोला है। इससे पहले 14 अगस्त को एक ट्वीट के ही माध्यम से राहुल गांधी ने लिखा कि भारत सरकार लद्दाख मे चीनी इरादों का सामने करने से डर रही है। जमीनी हकीकत संकेत दे रही है कि चीन तैयारी कर रहा है और मोर्चा साधे है। प्रधानमंत्री में साहस की कमी और मीडिया की चुप्पी की भारत को बहुत भारी कीमत चुकानी होगी।