हर मुद्दे पर वही डफली वही राग, फिर इमरान ने दोहराई कश्मीर की बात

पाकिस्तान भले आतंकवाद का गढ़ है, बेशक उसकी आर्थिक स्थिति खराब है और उसे अपनी हर जरूरत के लिए अमेरिका और चीन जैसे देशों का सहारा है लेकिन इसके बाद भी उसकी हरकतें सुधरने का नाम नही लेती हैं। वह कश्मीर को बात बे-बात हर मुद्दे से जोड़ देना चाहता है जबकि यह उसे भी बखूबी पता है कि कश्मीर भारत का एक अहम हिस्सा है।
ताजा मामला इजरायल-यूएई समझौते पर इमरान के बयान से जुड़ा हुआ है। इस मामले पर बोलते हुए इमरान ने बेवजह कश्मीर का मुद्दा उछाल दिया। उन्होंने स्पष्ट तौर पर इजरायल से कोई समझौता और राजनयिक संबंध की बात को खारिज करते हुए कहा कि पाकिस्तान तब तक इजरायल से किसी संबंध के बारे में नही सोच सकता जब तक कि फलस्तीन के लोगों को उनके अधिकार और एक स्वतंत्र देश नही मिल जाता है।
इमरान ने अपने बयान में आगे जोड़ते हुए कहा कि पाकिस्तान और इजरायल एक दूसरे के विमानों को अपने हवाई क्षेत्र में उड़ान भरने तक कि अनुमति नही देते। ऐसे में संबंध स्थापित करने का सवाल ही नही। अगर हम फलस्तीन में हुए इजरायल के अत्याचार को भूल गए तो कल को हमें कश्मीर भी भूल जाना होगा और ऐसा हम हरगिज नही होने दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *