स्वीडन के दक्षिणी शहर माल्मो में दंगे भड़क उठे हैं। पुलिस के अनुसार माल्मो में कुछ लोग इस्लाम विरोधी गतिविधि कर रहे थे और फिर इसके बाद कम से कम 300 लोग इसके विरोध में एक जगह जमा होकर प्रदर्शन करने लगे। फिर इसके बाद यहां दोनों गुटों के बीच दंगा भड़क गया।
मिली जानकारी के अनुसार धुर दक्षिणपंथी लोगों के एक समूह ने दानिश पॉलिटिकल पार्टी के नेता की गिरफ्तारी के बाद शहर में कुरान की एक प्रति विरोध स्वरूप जलाई थी। इसके बाद लगभग 300 लोगों का एक समूह इसका विरोध करने जमा हुआ और टायर सहित अन्य वस्तुओं में आगजनी की घटना को अंजाम दिया। इस शहर से धुंए के गुबार उठते देखे गए।
स्वीडन में भड़के दंगों पर भारत मे बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा ने फेसबुक पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि मैंने तो भाषण भी नही दिया, इन्होंने ने तो स्वीडन भी जला दिया।