एक समय बीजेपी के फायरब्रांड नेता और सांसद रहे नवजोत सिंह सिद्धू जब से कांग्रेसी हुए उनके सुर कुछ ऐसे बदले जैसे वह सालों पहले से या परंपरागत कांग्रेसी रहे हैं. खास कर पीएम मोदी पर जिस तरह वह अपने बयानों से हमलावर रहे हैं उससे कई बार बीजेपी को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा है. न सिर्फ कांग्रेस को उनके बचाव में सामने आना पड़ता है बल्कि कई बार उन्हें खुद विवादों का सामना करना पड़ जाता है. सिद्धू चुनावों में कांग्रेस के स्टार प्रचारक हैं. जहाँ जाते हैं भीड़ को खूब हंसाते हैं,जोश भरते हैं,बीजेपी पर हमलावर होते हैं और कांग्रेस के लिए समर्थन मांगते हैं. हालाँकि इन सब की वजह से जनता से ज्यादा अख़बार की सुर्ख़ियों में बने रहते हैं.

एक बार फिर नवजोत सिंह सिद्धू ने पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला है. सिद्धू ने उनकी तुलना एक ऐसी दुल्हन से की है, जो रोटी कम बोलती है और चूड़ियां ज्यादा खनकाती है. नवजोत सिंह सिद्धू ने पीएम मोदी पर काम कम और प्रचार ज्यादा करने का आरोप लगाया है. इससे पहले भी नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को इंदौर में नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि “मोदी केवल झूठ बोल रहे हैं। प्रधानमंत्री और उनका पूरा कुनबा झूठा है.” उन्होंने मोदी सरकार पर कटाक्षपूर्ण आक्रमण जारी रखते हुए तुकबंदी की, “ना राम मिला, ना रोजगार मिला, हर गली में मोबाइल चलाता हुआ एक बेरोजगार मिला.”

यह कोई पहला मौका नहीं है इससे पहले भी वह निजी तौर पर प्रधानमंत्री पर हमले करते रहे हैं. बीजेपी पर ज्यादातर उनके हमले परोक्ष रहे लेकिन इन सब से ज्यादा उनके निशाने पर पीएम मोदी रहे. इससे पहले इंदौर में सिद्धू ने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगते हुए रंगभेदी टिप्पणी की. नवजोत सिंह सिद्धू यहां बीजेपी पर खूब बरसे और कहा कि कांग्रेस ने देश को गोरे अंग्रेजों से आजादी दिलाई. बीजेपी पर हमला करते हुए चुनावी सभा में उन्होंने कहा कि इंदौर वाले इस देश को काले अंग्रेजों से निजात दिलाएंगे. अब देखना है सिद्धू के इन बयानों और विवादों का कितना फायदा या नुकसान कांग्रेस को मिलता है.