JEE-NEET परीक्षा को टालने की मांग और सरकार द्वारा परीक्षा लेने के एलान के बीच राज्य सरकारें भी अब छात्रों की सुविधाओं को लेकर चिंतित दिख रही हैं। इसको लेकर कई राज्य सरकारों की तरफ़ से घोषणाओं की शुरुआत भी कर दी गई है। पहले जहां ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने परीक्षार्थियों के आने-जाने, रहने-खाने की व्यवस्था की बात कही वहीं अब मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी ऐसा ही एलान कर परीक्षार्थियों को बड़ी राहत दी है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस बारे में जानकारी देते हुए अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ‘JEE-NEET 2020 की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले मेरे प्यारे बच्चों ब्लॉक/जिला मुख्यालय से परीक्षा केंद्र तक जाने की मैंने नि:शुल्क परिवहन की व्यवस्था की है। इस सुविधा का लाभ आप 31 अगस्त से 181 पर संपर्क कर या https/mapit.gov.in/covid-19 पर रजिस्टर कर प्राप्त कर सकते हो।’ आपको बता दें कि JEE परीक्षा 1 से 6 तक आयोजित होगी जबकि NEET की परीक्षा 13 सितंबर को होगी।