रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बेटे और नोएडा से विधायक पंकज सिंह को यूपी बीजेपी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। इससे पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि उन्हें योगी सरकार में मंत्री पद दिया जा सकता है लेकिन हर बार निराशा ही हाथ लगी थी। हालांकि एक लंबे इंतजार के बाद यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए यूपी बीजेपी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। इस लिस्ट में ऐसे लोगों के नाम हैं जो सरकार या पार्टी में पहले से किसी पद पर नही थे और पंकज इस फॉर्मूले में फिट पाए गए।
पंकज सिंह के उपाध्यक्ष पद पर मनोनयन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के आफिस की तरफ से ट्वीट करते हुए उन्हें बधाई दी गई। पंकज सिंह ने भी इसके लिए सीएम योगी का धन्यवाद किया और लिखा कि आपकी भावपूर्ण शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, आपके मार्गदर्शन में पार्टी संगठन को प्रदेश में और सशक्त एवं व्यापक बनाने की दिशा में काम करेंगे। आपको बता दें कि यूपी बीजेपी की लिस्ट में इस बार न सिर्फ युवा चेहरों को प्राथमिकता दी गई है बल्कि जातीय समीकरण का भी विशेष ख्याल रखा गया है।