बीजेपी सांसद का बयान, कहा राहुल से गले मिलने पर हो सकता है तलाक, पढ़ें कुछ खास

केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भले ही आया और चला गया लेकिन इस दौरान संसद में घटी घटनाएं अब तक चर्चा के केंद्र में हैं। यही वजह है कि आये दिन कोई न कोई बयान और नई राजनीति देखने और सुनने को मिल रही है। इस चर्चा के केंद्र में दो व्यक्ति और दो बातें हैं। दोनों व्यक्ति में पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हैं तो दूसरे खुद पीएम नरेंद्र मोदी।

इसके अलावा जो दो बातें चर्चा में हैं वह हैं राहुल का पीएम मोदी से गले मिलना जिसे सोशल मीडिया और बीजेपी द्वारा गले पड़ना कहा गया और दूसरी बात है राफेल सौदे पर मचा बवाल और उसके बाद पीएम मोदी और फ्रांस की सरकार के बाद बीजेपी की तरफ से लगातार जारी पलटवार। हालांकि इस राजनीतिक प्रतिद्वंदिता के बीच कई ऐसी बातें निकल कर आईं जो न सिर्फ राहुल के खिलाफ गईं बल्कि मोदी और केंद्र सरकार के पक्ष में गई। खैर इसी क्रम में अब एक बयान बीजेपी के एक लोकप्रिय सांसद की तरफ से आया है जिसपर हंगामा बरपना तय माना जा रहा है।


इस बार अविश्वास प्रस्ताव के दौरान पीएम मोदी से गले मिलने को लेकर बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। आपको बता दें कि निशिकांत झारखंड की गोड्डा लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान संसद प्रांगण में आज सांसद से जब इस बाबत सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से गले मिलने से उनका तलाक हो सकता है। वह शादी शुदा हैं। इज़के अलावा उन्होंने राहुल पर कटाक्ष करते हुए यह भी कहा कि अभी धारा 377 यानी समलैंगिक संबंधों को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट के पाले में है इसलिए कोई भी बीजेपी सांसद इस पचड़े में नही पड़ना चाहता। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी बात राहुल के समझ तभी आएगी जब वह खुद शादी कर लेंगे।

निशिकांत दुबे के इस बयान के निहितार्थ को समझें तो कहीं न कहीं परोक्ष और प्रत्यक्ष रूप से उनके गले मिलने को निशाना बनाया गया। साथ ही उनके कुंवारेपन को भी उनकी कमजोरी बताई गई। खैर अब देखना यह है कि दुबे के इस बयान का राजनीतिक गलियारों में क्या असर देखने को मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *