बिहार विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पाला बदलने का खेल जारी है। क्या दल और क्या नेता सब अपने लिए सुरक्षित पनाह ढूंढने में लगे हैं। इसी क्रम में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की अगुवाई वाली हिंदुस्तान अवाम मोर्चा एनडीए के हिस्सा बन चुकी है। महागठबंधन छोड़ने के बाद एनडीए में शामिल होने का एलान करने वाले जीतन राम मांझी ने इस अवसर पर लालू और उनके पुत्र तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला है।
मांझी ने कहा कि राजद में भ्रष्टाचार, भाई-भतीजा वाद है। लालू प्रसाद पर तंज कसते हुए मांझी ने कहा कि मेरा बेटा 8वीं पास नहीं है, वो एमए पास है। आपको बता दें कि मांझी के पुत्र संतोष सुमन को लालू ने ही विधान परिषद भेजा था। हालांकि वक़्त बदला और अब मांझी एनडीए की तरफ से बैटिंग करते हुए राजद पर हमलावर हैं। माँझी ने पहले ही कह दिया कि वह नीतीश कुमार को सीएम बनाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाएंगे और जदयू से करीबी रहते हुए वह एनडीए के हिस्सा स्वतः बन चुके हैं। सीट बंटवारे की बात पर मांझी ने कहा कि यह कोई बड़ा मुद्दा नही बैठ कर बात कर लेंगे।