बिहार विधानसभा चुनाव- नितीश सरकार और राजद में ज़ुबानी जंग तेज़, एक दूसरे को बता रहे है बीते युग की पार्टी

बिहार विधानसभा चुनाव- नितीश सरकार और राजद में ज़ुबानी जंग तेज़, एक दूसरे
को बता रहे है बीते युग की पार्टी

जैसे-जैसे बिहार का चुनावी पारा चढ़ रहा है वैसे-वैसे नितीश सरकार और राजद
में ज़ुबानी जुंग तेज़ होती हुई नज़र आ रही है. राजद नेता तेजस्वी यादव ने
जदयू पर तंज करते हुए सवाल उठाया की मिसाइल के ज़माने में आखिर तीर का
इस्तेमाल कौन करता है. तेजस्वी यादव सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज
कुमार की उस बात का जवाब दे रहे थे जिसमें उन्होंने राजद के अस्तित्व पर
प्रश्न उठाते हुए पुछा था की लोग अब एलईडी का इस्तेमाल करते हैं और
लालटेन को भूल चुके हैं.

इससे पहले तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी के खिलाफ लोगों से कल रात 9 बजे 9
मिनट के लिए घर की लाइटें बंद कर दिया, लालटेन या मोमबत्ती जलाने की अपील
की थी. यही नहीं तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नितीश कुमार की वर्चुअल रैली को
भी पूरी तरह से फ्लॉप बताया था.

वहें दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वर्चुअल माध्यम से बिहार में
मत्स्य सम्पदा योजना का (पीएमएसएसवाई) का शुभारंभ करेंगे. इस अवसर पर
मुख्यमंत्री नितीश कुमार और केन्द्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी
मंत्री गिरिराज सिंह भी उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *