बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बीच भी इसकी तस्करी का खेल बदस्तूर जारी है। चुनावी सुगबुगाहट के बीच तेज हुई पुलिसिया कार्रवाई में हर दिन किसी न किसी जिले से अवैध शराब के जब्त होने का मामला लगातार सामने आते रहा है। इसी क्रम में आज पहली जब्ती जहां बाँका जिले के बौंसी थाना क्षेत्र में हुई वहीं अब दूसरी बड़ी खेप की बरामदगी की खबर सुपौल से आ रही है।
खबर के मुताबिक शराब की यह खेप पश्चिम बंगाल के सिल्लीगुड़ी से लाई जा रही थी। यह खेप एक ट्रक में छुपा कर सहरसा पहुंचाने की योजना थी। हालांकि उत्पाद विभाग की तत्परता से डिलीवरी से पहले ही ट्रक को किशनपुर से 8 किमी आगे चैन सिंह पट्टी के पास पीछा कर पकड़ लिया गया। इस ट्रक से 300 पेटी शराब बरामद हुई है। इसकी अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये है। ट्रक के ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है।