पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी पिछले 10 दिनों से अस्पताल में हैं। उनके स्वास्थ्य को लेकर आए नए अपडेट के मुताबिक उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। आर्मी रिसर्च एंड रेफ़रल अस्पताल द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि फेफड़ों में संक्रमण की वजह से उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई है। वह अब भी वेंटीलेटर सपोर्ट पर हैं और विषेशज्ञ डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है।
आपको बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति 10 अगस्त को अस्पताल में भर्ती हुए थे। उनकी ब्रेन सर्जरी की गई थी और उनके कोरोना संक्रमित होने की जानकारी भी सामने आई थीं उसके बाद से लगातार वह वेंटीलेटर सपोर्ट पर हैं। हालांकि बीच मे उनके स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार हुआ था लेकिन उसके बाद से लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। उनके निधन की खबर भी सोशल मीडिया में आए दिन वायरल हो रही है जो बिल्कुल निराधार है।