केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर आज बड़ा आरोप लगाते हुए अपने बयान में कहा है कि राहुल जी आपकी देश के प्रति घृणा हैरान करने वाली है। स्मृति ईरानी का यह बयान राहुल के उन आरोपों के जवाब में आया है जिसमे राहुल ने वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट को आधार बनाकर जीएसटी के खिलाफ केंद्र सरकार पर हमला बोला था। स्मृति का यह बयान इसलिए अहम है क्योंकि कुछ ही दिनों पहले जब वर्ल्ड बैंक की ही एक रिपोर्ट इज ऑफ डूइंग बिज़नेस आई थी तब राहुल ने इस रिपोर्ट को बकवास करार दिया था।
स्मृति ने ट्वीट कर राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर आप दुनिया के सबसे लंबे ताजपोशी उत्सव से फ्री हो गए हैं तो मैं आपसे अनुरोध करना चाहती हूं कि इस लेख को पढ़िए। गौरतलब है कि हाल ही में वर्ल्ड बैंक द्वारा जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत मे लागू जीएसटी दुनिया मे सबसे जटिल है।
इसी रिपोर्ट के आधार पर राहुल ने सरकार को आड़े हाथों लिया था। ऐसे में एक रिपोर्ट को लेकर अगर सवाल उठाए जा सकते हैं तो दूसरी रिपोर्ट को बकवास कैसे बताया जा सकता है? इसी मुद्दे पर स्मृति ईरानी भड़क उठी और राहुल को खरी-खरी सुनाई। यहां यह बताना भी आवश्यक है कि राहुल और स्मृति में यह तल्खी 2014 लोकसभा चुनाव के दौड़ें से है। क्योंकि स्मृति राहुल को अमेठी में चुनौती दे चुकी हैं।