राहुल गांधी और पीएम की तुलना के दौरान आज हर कोई उनके बारे में छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी बात जानना चाहता है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि भारत के हर घर मे, हर इंसान में और इंसान के खून में राजनीति रचती और बसती है। यहां सभी को राजनीति में और अपने पसंदीदा नेता के बाफी में दिलचस्पी है। आइये इसी क्रम में हम आज आपको बताते हैं कि पीएम मोदी और राहुल गांधी यूट्यूब और गूगल प्लस पर हैं या नही और अगर हैं तो उन्हें कितने लोग देखते हैं, सुनते हैं और फॉलो के साथ सब्सक्राइब भी करते हैं।
यूट्यूब की बात करें और पीएम मोदी की बात करें नरेंद्र मोदी नाम के चैनल से पीएम अपनी बात सब्सक्राइबर्स और फॉलोवर्स तक पहुंचाते हैं। इस चैनल को आठ लाख पचास हज़ार से ज्यादा लोगों ने सब्सक्राइब कर रखा है। इस माध्यम से पीएम अपनी रैली या संबोधन के दौरान लाइव भी होते हैं। अब बात राहुल गांधी की करें तो यूट्यूब पर वह मौजूद नही है। अब बात गूगल प्लस की करें तो पीएम को यहां भी फॉलो करने वालों की कमी नही है। यहाँ उन्हें 32 लाख से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं जबकि राहुल गांधी यहां भी आधिकारिक रूप से मौजूद नही हैं।