पिछले दिनों एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे पर आधारित फिल्म का पहला ट्रैलर जारी हो गया है. इस फिल्म को नाम दिया गया है ‘प्रकाश दुबे कानपुर वाला’. इस ट्रैलर को यूट्यूब पर जारी किया गया है. इस ट्रैलर को अभी तक 90 हज़ार से ज्यादा लोग देख चुके है.
ये फिल्म विकास दुबे की ज़िन्दगी पर आधारित है. किस तरह वह अपराध की दुनिया में आया और इतना बड़ा नाम कमाया. फिल्म में अमर दुबे की ज़िन्दगी को भी दर्शाया गया है. बतादें की गैंगस्टर अमर दुबे भी एनकाउंटर में मारा गया था. सबसे मज़ेदार बात ये है की इस ट्रैलर में दिखाया गया है की विकास दुबे की पुलिस हत्या करती है, उसका एनकाउंटर नहीं होता. आपको बतादें की विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर काफी सवाल भी उठे थे और इस मामले में जांच भी जारी है. अभिनेता प्रमोद विक्रम सिंह फिल्म में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म को आकाश सिंह गहरवार ने निर्देशित किया है. इस फिल्म को गोल्डन बर्ड पिक्चर्स बना रहा है