12 साल से ज्यादा वक्त से दर्शकों की पहली पसंद बना टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कई बड़े बदलाव आने वाले दिनों में देखने को मिल सकते हैं। यह बदलाव कांसेप्ट में नही बल्कि कास्ट में है। खबरों के मुताबिक इस लोकप्रिय कॉमेडी शो को कई बड़े और लोकप्रिय चेहरे अलविदा कहने की तैयारी में हैं या कह चुके हैं। ऐसे में इनकी भरपाई के लिए जहां कुछ नए चेहरों की तलाश जारी है वहीं कुछ चेहरे शूटिंग भी शुरू कर चुके हैं।
गुजराती लेखक तारक मेहता के कॉलम पर आधारित इस सीरियल के सारे पात्र काफी लोकप्रिय हैं। इसका कारण यह है कि सभी का किरदार एक से बढ़ कर एक है और कुछ न कुछ खास है। ऐसे ही दो किरदारों की बात करें तो रोशन सिंह सोढ़ी और अंजली मेहता का किरदार भी काफी खास रहा है। अब यह दोनों रोशन का किरदार निभाने वाले गुरुचरण सिंह और अंजली मेहता का किरदार निभाने वाली नेहा मेहता शो छोड़ने की तैयारी में हैं।
इसके पीछे कारण यह बताया गया है कि नेहा दूसरे शो की वजह से काफी व्यस्त हैं और गुरुचरण सिंह किसी फैमिली इमरजेंसी की वजह से ब्रेक ले रहे हैं। इससे पहले एक्टर राकेश बेदी के शो में एंट्री की बात सामने आ चुकी है।गुरुचरण की जगह पर रोशन का किरदार बलविंदर सिंह सूरी निभाएंगे। वहीं अंजली के किरदार के लिए एक्ट्रेस की तालाश अब भी जारी है। आपको बता दें कि यह कोई पहला मौका नही जब शो में किरदार बदलने की स्थिति बनी है। इससे पहले डॉ हाथी, टप्पू, सोनू, सोढ़ी के रूप में कई बार किरदार बदले जा चुके हैं। अब देखना है कि इस नए बदलाव को दर्शक कितना पसंद करते हैं।