संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में उन्होंने अपने अंदर चल रही भावनाओं को बयां करने की कोशिश की है. इस पोस्ट के साथ उन्होंने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए मान्यता दत्त ने लिखा है “कभी-कभी चुप रहना ही सही रहता है क्यूंकि आपके दिलों दिमाग में जो चल रहा है वो शब्दों में बयां नहीं हो सकता #throwbackthursday #love #grace #positivity #riseandshine #challenging yet #beautifullife #thankyougod.” इस पोस्ट के साथ मान्यता ने अपनी एक तस्वीर भी साझा की है. लोग इस पोस्ट को काफी पसंद कर रहे है.
आपको बतादें की कुछ दिनों पहले ही इस बात की जानकारी सामने आयी थी की संजय दत्त को स्टेज 3 का कैंसर है. इसके इलाज के लिए वह विदेश भी जा सकते है. इससे पहले भी मान्यता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने लोगों से संजय दत्त की सेहत के लिए प्रार्थना करने को कहा था. उन्होंने ये भी कहा था की संजय दत्त एक फाइटर है और वो इस मुश्किल घड़ी से भी लड़कर जीत जाएंगे