8 अगस्त को शाम के वक़्त जब अभिनेता संजय दत्त मुम्बई के लीलावती अस्पताल पहुंचे तभी से उनके स्वास्थ्य को लेकर तमाम अटकलें लगाई जाने लगी थी। शुरुआती खबर के मुताबिक उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के बाद अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। मीडिया में आ रही खबरों के बीच संजय ने तब कहा था कि सब ठीक है और एक दो दिन में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। उनकी कोरोना रिपोर्ट भी नेगेटिव थी।
अब एक बार फिर संजय दत्त की तबियत को लेकर चर्चा का दौर शुरू हो गया है। अस्पताल से उन्हें डिस्चार्ज करने के बाद ऐसी खबरें आनी शुरू हुई कि संजय दत्त को लंग्स कैंसर है और अब यह जानकारी आई है कि संजय दत्त स्टेज 4 लंग कैंसर से पीड़ित हैं। इसकी जानकारी डॉक्टर जलील पारकर ने दी है। इसके इलाज के लिए वह अमेरिका जा सकते हैं। इन अटकलों को बल इसलिए भी मिला क्योंकि संजय ने अस्पताल से डिस्चार्ज होने के अगले दिन खुद ट्वीट कर इस बारे में जानकारी साझा की है।
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) August 11, 2020
संजय दत्त ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा कि हाय दोस्तों, मैं मेडिकल ट्रीटमेंट के चलते काम से छोटा सा ब्रेक ले रहा हूं।मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं और मैं अपने शुभचिंतकों से गुजारिश करता हूं कि मेरी तबीयत को लेकर गैर-जरूरी अनुमान न लगाएं जाएं।आप सभी के प्यार और शुभकामनों की वजह से मैं जल्द ही वापसी करूंगा। इन ख़बरों के बीच संजय की आने वाली फिल्मों में देरी तय मानी जा रही है। संजय के पास KGF-2 और शमशेरा जैसी बिग बजट फ़िल्में हैं।