बदनामी की सड़क’ पर ‘सड़क 2’ का ट्रेलर, मिले 1 करोड़ से ज्यादा डिस्लाइक

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से बॉलीवुड के ऊपर भाई-भतिजीवाद को लेकर उमड़े गुस्से ने फिल्म सड़क 2′ के ट्रेलर को ‘बदनामी की सड़क’ पर लाकर खड़ा कर दिया है। संजय दत्त और आलिया भट्ट जैसे बड़े कलाकारों को लेकर बनी इस फिल्म का इसका का ट्रेलर 12 अगस्त को यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया था। मगर बॉलीवुड में नेपोटिस्म के ऊपर गुस्से के चलते लोगों ने रिलीज़ होने के साथ ही इसे डिस्लाइक करना शुरू कर दिया। इस ट्रेलर को अबतक 1 करोड़ से ज्यादा डिस्लाइक मिल चुके है जो भारतीय फिल्म जगत के इतिहास में किसी भी फिल्म के ट्रेलर को मिलने वाले सबसे ज्यादा डिस्लाइक है। इस फिल्म का निर्देशन महेश भट्ट कर रहे है।

बॉलीवुड पर हमेशा से भाई-भतिजीवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगता रहा है और महेश भट्ट को इसका अगुआ माना जाता रहा है। इसी लिए सड़क-2 के ट्रेलर को लोगों के गुस्से का शिकार होने पड़ा है। इस फिल्म की बात की जाए तो ये 1991 में महेश भट्ट के निर्देशन में बानी फिल्म सड़क का सीक्वेल है।

सड़क-2 के ट्रेलर को डिस्लाइक मिलने के बाद एक्टर और महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा ज़ाहिर किया है। एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘नफरत, बहस, बदनाम, झूठ, बॉयकॉट’, भागो, Unfriend,Trend, सबसे ऊपर? क्यों नहीं? एक हॉट बोट के साथ सबसे अधिक मेजबान होने के लिए क्या करना चाहिए।”

ट्रेलर को मिल रहे रिस्पांस के बीच पूजा भट्ट ने सड़क-2 के गाने ‘तुमसे ही’ सोशल मीडिया पर जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *