तेलुगु फिल्मों के स्टार और बाहुबली फेम राणा दग्गुबाती आज शादी के बंधन में बंध गए। इस शादी के बारे में बात करते हुए कुछ दिनों पहले राणा ने कहा था कि मुझे शादी करने का सबसे अजीब समय मिला। इससे पहले गुरुवार को उनकी मेहन्दी और हल्दी सेरेमनी आयोजित की गई थी। कोरोना महामारी के इस दौर में हो रही इस हाई प्रोफाइल शादी में आए मेहमानों का कोविड टेस्ट भी किया गया।
राणा की होने वाली पत्नी का नाम मिहिका बजाज है।मिहिका एक बिज़नेसवीमेन हैं और हैदराबाद में पली-बढ़ी हैं। इस शादी की थीम मिहिका की माँ बंटी बजाज ने तैयार की है। बंटी बजाज हैदराबाद की हाई-प्रोफाइल वेडिंग प्लानर हैं और इस शादी के आयोजन के लिए न सिर्फ स्पेशल थीम डिज़ाइन की है बल्कि इसमें चार चांद लगाने के लिए स्पेशल टीम भी बनाई गई है।
राणा और मिहिका की शादी हैदराबाद के रामानायडू स्टूडियो में होगी। कोरोना के इस काल मे भीड़ से बचने के लिए सिर्फ परिवार के लोग और कुछ बेहद करीबी दोस्तों को ही निमंत्रण भेजा गया है। राणा-मिहिका की शादी तेलुगु और मारवाड़ी रीति-रिवाजों के अनुसार सम्पन्न होंगी। सोशल मीडिया पर इस शादी की चर्चा जोरों पर हैं साथ ही तस्वीरों का आना भी लगातार जारी है। देखिये फेरों की वीडियो-
Here’s a video of #RanaDaggubati and #MiheekaBajaj taking pheras hand in hand. pic.twitter.com/gWDcPtP4RO
— Filmfare (@filmfare) August 8, 2020
Make way for the bride!#MiheekaBajaj looked like a dream during her wedding ceremony. pic.twitter.com/EthcWV9whm
— Filmfare (@filmfare) August 8, 2020