आइस बॉक्स में 2.5 घंटे बिताकर शख्स ने तोड़ा अपना ही विश्व रिकॉर्ड, आप भी जानें

हम आपको ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे है जिससे सुनकर आपके शरीर में ठंडी लहर सी चल पड़ेगी. ऑस्ट्रिया के रहने वाले जोसफ कोरबल ने 200 किलो बर्फ से भरे बक्से में 2 घंटे 30 मिनट और 57 सेकंड बिताकर नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है. ये 2019 में उनके द्वारा बनए गए विश्व रिकॉर्ड से 30 मिनट ज्यादा है. बतादें की इस दौरान जोसफ ने शरीर पर केवल अंडरवियर ही पहना हुआ था.

आइस बॉक्स 200 किलोग्राम बर्फ से भरा हुआ था. अखबार द गार्डियन से बात करते हुए जोसफ ने कहा की में केवल अपनी सकारात्मक सोच के बलबूते ये काम कर पाया हूँ.

उन्होंने आगे कहा ‘ठण्ड से बचने के लिए मैं केवल अपने द्वारा किये गए अच्छे कामों की कल्पना करता रहा. सभी सकारात्मक इमोशंस को एक साथ अपने अंदर एकत्रित किया और डटा रहा.’ आइस बॉक्स से बाहर आने के बाद जोसेफ ने मीडिया से मज़ाकिया अंदाज़ में कहा ‘आज उन्हें सूरज कुछ ज्यादा ही अच्छा लग रहा है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *