लगातार चल रहे भारत-चीन सीमा विवाद के चलते भारत सरकार ने मशहूर गेम PUBG सहित 118 चीनी ऐप पर प्रतिबन्ध लगा दिया है. दुनिया भर में लोग इस गेम के दीवाने है. इस गेम की लोकप्रियता इस बात से भी पता कर सकते है की कई मौकों पर प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी खुद PUBG का नाम ले चुके है. PUBG के बैन होने से इसके चाहने वालों में निराशा है. इसलिए आज हम आपके लिए कुछ खास गेम लेकर आए हैं, जो पबजी के विकल्प के तौर पर उभरे है-
1- Call Of Duty Mobile- यह सबसे पुराने मोबाइल गेम्स में से एक है. PUBG की तरह इसके ग्राफ़िक्स भी शानदार है. इसमें भी यूजर बंदूके इस्तेमाल कर सकता है. इसे अबतक 50 लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है गूगल प्ले-स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.5 है.
2- Fortnite- यह गेम पबजी से काफी मिलता-जुलता है। इस गेम में आपको पबजी की तरह गन से लेकर कार तक इस्तेमाल करने को मिलेगी. हालांकि एक गेम का विवादों से पुराना नाता रहा है. रेवेन्यू से जुड़े विवाद को लेकर एक बार अमरीका में इससे बैन भी किया जा चूका है. लाखों लोग इसे डाउनलोड कर चुके है और गूगल प्ले-स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.4 है.
3- Garena Free Fire- यह गेम PUBG से काफी मिलता जुलता है. हालांकि इसका ग्राफ़िक PUBG की तरह दमदार नहीं है. इसे भी काफी लोग डाउनलोड कर खेल रहे है. गूगल प्ले-स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.1 है.
4- Battlelands Royale- यह एक मल्टीप्लेयर गेम है. इस गेम में एक समय में ज्यादा से ज्यादा 32 प्लेयर्स ही हिस्सा ले सकते हैं. हालांकि यह गेम पबजी के जैसा ज्यादा देर तक खेले जाने वाला गेम नहीं है.
5- Knives Out- 2017 में लॉन्च इस गेम को एक साथ 100 प्लेयर्स खेल सकते हैं। इसे गूगल प्ले-स्टोर पर 3.4 अंक की रेटिंग मिली है।