लगातार चल रहे भारत-चीन सीमा विवाद के चलते भारत सरकार ने मशहूर गेम PUBG सहित 118 चीनी ऐप पर प्रतिबन्ध लगा दिया है. लोग इससे डिजिटल स्ट्राइक 2.0 का नाम दे रहे है. PUBG के बैन होते ही सोशल मीडिया पर जैसे मीम्स का सैलाब आ गया है. लोग भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को जमकर ट्रोल कर रहे है.
आपको बतादें की धोनी का PUBG प्रेम किसी से छुपा नहीं है. धोनी ने PUBG प्रेम का इज़हार खुलकर सोशल मीडिया पर किया था. यही नहीं, धोनी की बीवी भी PUBG के प्रति धोनी के प्यार के बारे में सोशल मीडिया पर काफी बातें कह चुकी है. साक्षी ने कहा कि धोनी को पबजी गेम को लेकर दीवानगी इस कदर थी कि नींद में भी इसको लेकर काफी बात करते थे. आइये आपको दिखते है कुछ माज़रदार मीम्स जिनमें लोग धोनी को ट्रोल करते देखे जा सकते है-