अपनी बेबाक राय के लिए जानी जाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस ने आज ट्विटर पर ऑफिसियल डेब्यू कर लिया। क्वीन के ट्विटर डेब्यू ने उनके प्रशंसकों ने उनका स्वागत अपने अंदाज में ऐसा किया कि #BollywoodQueenOnTwitter ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में शामिल हो गया।
इससे पहले कंगना ने अपने डेब्यू की जानकारी एक वीडियो के माध्यम से साझा करते हुए कहा कि बहुत सारे लोग काफी समय से चाहते थे कि मैं ट्विटर पर आऊं। खास कर ब्रांड इंडोर्समेंट के लिए यह लोगों की तरफ से पहला सवाल था लेकिन तब मैं नही आई। अब ट्विटर पर आने का उन्होंने खास कारण और इसकी उपयोगिता भी बताई।
This is for my twitter family 🥰🙏 pic.twitter.com/KGdJPPWrQ1
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 21, 2020
कंगना ने वीडियो में सुशांत के लिए न्याय की बात करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों में हमने ट्विटर की ताकत देखी है। न्याय के लिए हजारों लाखों लोग साथ आए और हम इस दिशा में आगे बढ़े।यही वजह रही कि अब मैंने भी ट्विटर पर आने का मन बनाया। आपको बता दें कि कंगना उन शुरुआती कुछ लोगों में शामिल थी जिन्होंने नेपोटिज्म और सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले पर खुल कर आवाज़ बुलंद की, जिसका फायदा यह हुआ कि अब यह केस सीबीआई को जा चुका है और लाखों लोग सुशांत के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं।